Indian News : बाराबंकी | बाराबंकी के अवध एकेडमी स्कूल में बड़ा हादसा हुआ है । जहां स्कूल का छज्जा गिरने से 40 बच्चे मलबे में दब गए। कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 8 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। अवध एकेडमी स्कूल का छज्जा अचानक गिर गया, जिससे 40 बच्चे करीब 15 फीट नीचे गिर गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बच्चों की चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस और फायर बिग्रेड की मदद से बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। 15 बच्चों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हादसे के बाद स्कूल को सील कर दिया गया है, और मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं।