Indian News : बिलासपुर | बिलासपुर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे स्कूली छात्रों की बस में आग लग गई | घटना अंतागढ़ तोड़गी थाना के पास की है |
Read More<<<विपिन अग्निहोत्री के रियलिटी शो “Girl Power” का हिस्सा बनी गुनगुन कोहली
नारायणपुर आश्रम से एक निजी बस में सवार होकर बिलासपुर खेलने जा रहे 17 स्कूली छात्रों की बस में आग लग गई । घटना तकरीबन रात्री 12 बजे के आसपास की है, जब बस ताड़ोकी थाना क्षेत्र से होकर गुजर रही थी तब अचानक चलती बस के पिछले टायर में आग लग गई | उन्होंने तत्काल ताड़ोकी टीआई को इसकी सूचना दी |
टीआई अमित पदमशाली ने हरदास ढाबा के पास बस रुकवा कर और सभी 17 स्कूली छात्रों को सकुशल उतरवाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन जब तक फायरब्रिगेड पहुंची उसके पहले पूरी बस जलकर राख हो चुकी थी |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
