Indian News : सुकमा | छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले से सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है । पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुकरम गांव के करीब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर विस्फोटक के साथ 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया ।

Read More>>>बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत | Bihar

उन्होंने बताया कि जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत गुरुवार को जिला पुलिस बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर की टीम को सर्चिंग में रवाना किया गया था । टीम जब मुकरम गांव के करीब पहुँचा तब कुछ संदिग्ध नक्सली वहां से भागने लगे । बाद में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया |




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इसके अलावा दंतेवाड़ा में शुक्रवार को तीन नक्सलियों ने डीआईजी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल विकास कठेरिया, डीआईजी कमलोचन कश्यप और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण किया । इनमें कोरमागोंदी पंचायत जनताना सरकार सदस्य हिड़मा सोड़ी, हुर्रेपाल आरपीसी चेतना नाट्य मंच सदस्य कोसा उर्फ प्रेम वेको, बेचापाल जनताना सरकार मिलिशिया प्लाटून सदस्या भीमे उर्फ बबीता ओयाम ने आत्मसमर्पण किया है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page