Indian News : नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2023 (Central Budget 2023) और अमेरिकी फेड (American Fedral) बैठक से पहले बाजार में शुक्रवार को भारी बिकवाली देखने को मिली. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में भारी बिकवाली रही और सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty Today) 3 महीने के निचले स्तर पर बंद हुए |

कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 874.16 अंक यानी 1.45 फीसदी की गिरावट के साथ 59,330.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 287.70 अंक यानी 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 17,604.30 के स्तर पर बंद हुआ | आज के कारोबार में Tata Motors, Bajaj Auto, Dr Reddy’s Laboratories, ITC और Divis Laboratories निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Adani Enterprises, Adani Ports, SBI, ICICI Bank और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे |

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page