Indian News

Navratri 2022 Date: इस साल शारदीय नवरात्रि का त्योहार आज यानी 26 सितंबर 2022 से शुरू हो रहा है और इसका समापन 5 अक्टूबर 2022 को होगा. साल में कुल चार बार नवरात्रि का त्योहार आता है लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रि को काफी खास माना जाता है. नवरात्रि का त्योहार संपूर्ण भारत में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. तो आइए जानते हैं इस नवरात्रि के दौरान घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र और मां दुर्गा की आरती.

Navratri 2022: शारदीय नवरात्रि का त्योहार इस साल 26 सिंतबर 2022 यानी आज से शुरू हो रहा है और 5 अक्टूबर को इसका समापन होगा. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि का त्योहार घटस्थापना से शुरू होता है और अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन किया जाता है. माना जाता है कि नवरात्रि में खास पूजा-अर्चना करने से मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. तो आइए जानते हैं नवरात्रि में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री और विधि के बारे में सभी जरूरी बातें.




घटस्थापना का शुभ मुहूर्त (Navratri Ghatsthapna Shubh Muhurat)

आश्विन नवरात्रि सोमवार, सितम्बर 26, 2022 को घटस्थापना मुहूर्त – सुबह 06 बजकर 28 मिनट से 08 बजकर 01 मिनट तक

अवधि – 01 घण्टा 33 मिनट्स

घटस्थापना अभिजित मुहूर्त – शाम 12 बजकर 06 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक अवधि – 00 घण्टे 48 मिनट्स

You cannot copy content of this page