Indian News : मुंबई । शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के आखरी दिन गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्स (Sensex Today) 236 अंक गिरकर 60,621 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty50 Today) 80 अंकों की गिरावट के साथ 18,027 पर पहुंच गया। बाजार में लगातार दूसरे दिन यह गिरावट आई है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट रही। वहीं 9 शेयरों में तेजी देखने को मिली।

हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, JSW स्टील, HDFC लाइफ और बजाज फिनसर्व समेत निफ्टी के 36 शेयरों में गिरावट रही। कोल इंडिया, पावर ग्रिड, HDFC बैंक, HDFC, ITC, ICICI बैंक और टाटा मोटर्स समेत निफ्टी-50 के 13 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं एक शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।

  NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 7 में गिरावट देखने को मिली। मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.36% की गिरावट रही। ऑटो, मेटल, रियल्टी, FMCG, फार्मा और IT सेक्टर में भी गिरावट देखने मिली। वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में मामूली तेजी रही।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page