Indian News : रायपुर | रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने घर या कहीं जाने की तैयारी में है तो फिर आपकी तैयारी को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले ही छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 72 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. दरअसल, महाराष्ट्र के राजनांदगांव और नागपुर रेलवे स्टेशन के बीच भारतीय रेलवे तीसरी लाइन बना रहा है.

>>>दो IPS अफसरों का तबादला, देखें List…..”>Read More>>>>दो IPS अफसरों का तबादला, देखें List…..

इस लाइन के निर्माण के लिए राजनांदगांव-कलमना स्टेशन के बीच बड़े पैमाने पर प्री-इंटरलॉकिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इस वजह से 100 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा हैं. इनमें से लगभग 72 ट्रेन रद्द की गई हैं. 22 का रूट बदला गया है और 6 ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, इंटरलॉकिंग और प्री नॉन इंटरलॉकिंग का यह काम 4 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक किया जाएगा. इसके बाद नॉन इंटरलॉकिंग का काम 14 अगस्त से 19 अगस्त तक होगा.

You cannot copy content of this page