Indian News : नई दिल्ली | दिल्ली आबकारी नीति लागू करने के दौरान भ्रष्टाचार के कथित मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI ) ने कुछ दिनों पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मारी थी. CBI की छापेमारी के बाद से आम आदमी पार्टी (आप) बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. इस बीच मनीष सिसोदिया ने एक ताजा बयान में बीजेपी पर फिर तंज कसते नज़र आ रहे है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि इन्हें लग रहा था लॉकर में बहुत कुछ मिलेगा लेकिन मिला सिर्फ पत्नी के गहने और बच्चे का झुनझुना.
CBI ने हाल में सिसोदिया के घर में रेड मारी थी. 14 घंटे तक चली रेड में सीबीआई ने कुछ डॉक्यूमेंट भी बरामद किए गए हैं. सीबीआई अधिकारी सिसोदिया का फोन और लैपटॉप और विभाग की कुछ फाइलें भी साथ लेकर गए थे. इस बीच सिसोदिया ने ट्वीट कर एक बयान पर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला. सिसोदिया ने कहा कि इन्हें लग रहा था लॉकर में बहुत कुछ मिलेगा लेकिन कुल मिलाकर मेरी पत्नी के 70,000-80,000 के गहने और बच्चे का झुनझुना मिला. ये क्लीन चिट है CBI और मोदी की.
इन्हें लग रहा था Locker में बहुत कुछ मिलेगा लेकिन कुल मिलाकर मेरी पत्नी के 70,000-80,000 के गहने और बच्चे का झुनझुना मिला। 🪀
— AAP (@AamAadmiParty) August 30, 2022
ये Clean Chit है CBI और PM Modi की।
—Dy CM @msisodia pic.twitter.com/O1kq6NKva0
डर जाती है CBI
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि जब भाजपा के खिलाफ शिकायत होती है तो सीबीआई डर जाती है. आतिशी ने कहा, शिकायत में हमने कहा है कि भाजपा ने अब तक देश भर में 277 विधायकों को अनुमानित तौर पर 6,300 करोड़ रुपये खर्च करके खरीदा है और दिल्ली में आप के 40 विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा की तैयारी थी. इसलिए सीबीआई को जांच करनी चाहिए.