Indian News : दुर्ग । जिले में सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी SKC के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची । बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा की निर्माण एजेंसी SKC दुर्ग में पुलगांव चौक से लेकर अंडा तक सड़क का निर्माण कर रही है ।

इसी एजेंसी में मृतक दीपक पाटिल पिता रमेश पाटिल (22 वर्ष) निवासी ग्राम भुइयाभाटा बेमेतरा काम करता था। दीपक अंडा में दीपक जोशी के यहां किराय से मकान लेकर रहता था । उसके साथ SKC में काम करने वाले दो तीन लड़के और रहते थे । जिस घर में दीपक किराय से रहता था उसी के बाहर उसका शव पाया गया। मकान मालिक ने अंडा पुलिस को सूचना दी थी ।

अंडा पुलिस इसे करंट की चपेट में आने की दुर्घटना बता रही है। दीपक के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि रविवार देर रात वो पेशाब करने के लिए कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर निकला था। उस दौरान वो लोग भी नींद में थे । इसके चलते उन्होंने ध्यान ही नहीं दिया कि दीपक अंदर आया कि नहीं।

You cannot copy content of this page