Indian News : Twitter पर कई बदलाव की खबरें आती रहती हैं. Elon Musk इसमें लगातार चेंज कर रहे हैं. Elon Musk ने आधे से ज्यादा कर्मचारियों को बाहर का भी रास्ता दिखा दिया है. लेकिन, अब लग रहा है ट्विटर ऑफिस में सब कुछ ठीक नहीं हो पा रहा है |

रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर का बाथरूम बदबू दे रहा है. इस वजह से कर्मचारियों को अपना टॉयलेट पेपर का लाने के लिए कहा जा रहा है. कर्मचारियों की छंटनी के बाद ऐसी स्थिति आ रही है. कर्मचारियों ने बताया है कि टॉयलेट में टॉयलेट पेपर भी नहीं है |

बाथरूम साफ करने वाले कर्मचारियों को इसलिए निकाला गया क्योंकि वो लोग ज्यादा पैसे की डिमांड कर स्ट्राइक कर रहे थे. इसको लेकर New York Times ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑफिस में  अब सिक्योरिटी सर्विस भी उपलब्ध नहीं है |

कर्मचारियों के ना रहने की वजह से हो रही है दिक्कत

बाथरूम साफ करने वाले कर्मचारियों के ना रहने से ऑफिस के बाथरूम गंदे हो गए हैं. रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से बताया गया है कि ऑफिस में बचे हुए भोजन और शरीर की गंध आती है. कर्माचरियों को इसलिए टॉयलेट पेपर लाना पड़ रहा है क्योंकि सप्लायर्स को रिप्लेस करने के लिए कोई कर्मचारी ही नहीं है | एक और रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कर्मचारियों को दो फ्लोर में शिफ्ट कर दिया है और बाकी के चार फ्लोर को बंद कर दिया गया है. इसके अलावा ट्विटर ने अपनी सिएटल बिल्डिंग में किराया देना बंद कर दिया है, जिसके चलते कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है |

रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर के ऑफिस अब केवल न्यू यॉर्क और सैन फ्रांसिस्को में होंगे. मस्क ने क्लीनर्स और सिक्योरिटी गार्ड्स को भी अपने कई न्यूयॉर्क ऑफिस से हटा दिया है. हालांकि, मस्क दूसरे एरिया में पैसे खर्च कर रहे हैं. उन्होंने कई नए कर्मचारियों को दूसरी कंपनियों जैसे Tesla और SpaceX से हायर किया है |

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page