Indian News : इंदौर। बीती रात तुकोगंज थाना क्षेत्र के एचआईजी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले उसने दोस्तों के साथ न्यू ईयर पार्टी भी की थी। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।

बता दें कि एचआईजी इलाके की रहने वाली मृतिका प्रथमा चौकसे हैदराबाद की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। इन दिनों वो वर्क फ्रॉम होम कर रही थी। 31 दिसंबर की रात वो अपने दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना रही थी। वो दो दिन पहले ही अपनी फ्रेंड के पास आई थी। रात में सभी ने पार्टी की, इसके बाद प्रथमा काफी देर तक लैपटॉप पर काम करती रही। रात करीब 3 बजे उसकी सभी सहेलियां सो गईं लेकिन प्रथमा जागती रही।

इसके बाद तड़के बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने एक लड़की की खून से सनी लाश पड़ी देखी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पाया कि वो लाश प्रथमा की थी। वो 7वीं फ्लोर पर रहने वाली अपनी दोस्त के पास आई थी।




पुलिस ने आगे जांच शुरू की तो प्रथमा के रूम से 2 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। इसमें प्रथमा ने लिखा है, वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। इसके चलते उसके शरीर में काफी दर्द होता है। इस बीमारी के बारे में घर में किसी को नहीं पता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page