Indian News : सुकमा | सुकमा जिले में शनिवार को जिले के तैनात सीआरपीएफ 227 वाहिनी के एक जवान ने अपने सर्विस राइफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली । जवान ने आत्महत्या क्यों की इस बात का खुलासा नहीं हुआ है । घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच जवान के शव को पीएम के लिए जगदलपुर मेकाज रेफर किया ।
विधानसभा चुनाव से पहले जवान की खुदकुशी की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया । मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की मानपुर मोहला के रहने वाले गौकरण पिता लक्ष्मण 32 वर्ष शनिवार की सुबह आत्महत्या कर ली । उसकी ड्यूटी गार्ड रूम में लगी हुई थी । इसी दौरान अपने सर्विस बंदूक से खुद के कनपटी में गोली मार ली । गोली सुबह करीब 7.30 से 8 बजे के लगभग मारी, गोली की आवाज सुनते ही अन्य सीआरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचा।