Indian News : बीजापुर | नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नगर सेना के जवानों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान उफनती नदी पार कराकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया । इस साहसिक अभियान ने एक और जीवन बचाया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बीजापुर जिले के चोकनपाल गांव की गर्भवती महिला चिंता वडे को प्रसव पीड़ा के दौरान नगर सेना के जवानों ने उफनती नदी को पार कराकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। स्वास्थ्य विभाग की सूचना मिलने पर नगर सेना के राहत बचाव दल ने कमकानार घाट से महिला को लाइफ सपोर्ट बोट के जरिए गंगालूर स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। इस साहसिक प्रयास से महिला की जान बचाई गई और समय पर चिकित्सा सुविधा मिल पाई।  बचाव दल में कुम्हार कृष्ण राव, जिल्युस तिर्की , कृष्णदेव चालकी , संदीप भगत, मनीराम तेलम, रामचंद्र पवार, रैन्नु मज्जी,कन्हैया दुब्बा व अरुण दुब्बा शामिल थे।

You cannot copy content of this page