Indian News : दुर्ग | दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने 38 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। जिसमें 7 टीआई, 4 एसआई, 3 एएसआई, 8 हवलदार और 16 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। इसमें दो इंस्पेक्टर को लाइन अटैच किया गया है। कई पुलिस वालों को नशा, जुआ और सट्टे पर कार्रवाई नहीं करने पर बदला गया है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सभी थाना प्रभारी और उनके स्टाफ को निर्देश दिए थे कि, वो किसी प्रकार की गलत गतिविधियों में शामिल ना हों।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

नशा और जुआ सट्टा जैसी कोई भी चीज नहीं चलने दी जाए। लेकिन वैशाली नगर थाना क्षेत्र लगातार अवैध शराब बेचने और सट्टा चलने की जानकारी मिल रही थी। जब थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने इस पर ध्यान नहीं दिया, तो एसपी ने खुद टीम बनाकर कार्रवाई की थी।

>>> शीतलहर के कारण स्कूलों के समय में किया गया बदलाव….| Chhattisgarh”>Read More >>>> शीतलहर के कारण स्कूलों के समय में किया गया बदलाव….| Chhattisgarh

Leave a Reply

You cannot copy content of this page