Indian News : मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया है। बताया जाता है कि ना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेल लाइन के बीच इंजन के कुल 6 चक्के पटरी से उतर गए। घटना शनिवार की रात 8.31 की है। जिसके कारण 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस जंक्शन से रात 9.15 के बदले 10.16 बजे रवाना हुई।
बताया जा रहा कि इंजन पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन के साथ आया था। इस ट्रेन के रैक शाम में प्लेटफार्म 4 पर लगा दिए गए थे। वहां से वापस इंजन को मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन से जोड़ना था। इंजन सैलून साइडिंग से चंद्रालोक चौक की ओर बढ़ा। इसी दाैरान भागलपुर-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी जंक्शन पर आ रही थी। इस कारण इंजन काे सिग्नल नहीं दिया गया।
Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पॉइंट मैन बॉबी कुमार ने लोको पायलट काे इशारा किया। सिग्नल नहीं मिलने के कारण पॉइंट नहीं बन सका। इस दाैरान सिग्नल काे तोड़ते हुए लाेकाे पायलट ने इंजन बढ़ा दिया। जिसके बाद ट्रेन के 6 चक्के पटरी से उतर गए।
सूचना मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने लाेकाे पायलट यानी शंटिंग मैन विनाेद कुमार और पॉइंट मैन बॉबी कुमार से पूछताछ की। बॉबी ने शंटिंग मैन पर सिग्नल तोड़ने का आरोप लगाया। घटना साइड वाले लाइन में घटने के कारण ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा। इससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली। देर रात दुर्घटना राहत ट्रेन की मदद से इंजन काे लाइन पर चढ़ाया गया।Read more>>>>>
Read more>>>>>रिंग रोड पर मिला अज्ञात महिला का शव, तलाश जारी…| Rajasthan
मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल के बेपटरी हाेने की घटना काे रेलवे ने बेहद गंभीरता से लिया है। मामले में लोको पायलट और पॉइंट मैन पर गाज गिरनी तय है। प्रारंभिक छानबीन में दोनों की भूमिका पर सवाल उठे हैं। सूचना के बाद सीडीओ राजीव रंजन, एईएन सोगारथ पासवान, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार और स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे।
रविवार काे सोनपुर रेल मंडल की टीम मुजफ्फरपुर पहुंचेगी और छानबीन करेगी। शनिवार काे ही डीआरएम ने नारायणपुर अनंत पहुंचकर मालगाड़ी हादसे की जांच की थी। हादसों पर रोकथाम के लिए सबको सख्त निर्देश दिया था। इस बीच रात में एक और दुर्घटना हाे गई।
डीआरएम विवेक भूषण सूद ने कहा कि शंटिंग के दाैरान मुजफ्फरपुर जंक्शन पर इंजन पटरी से उतर गया। सिग्नल तोड़ने से घटना घटी है। लोको पायलट और पॉइंट मैन की भूमिका संदेह के घेरे में है। दुर्घटना के कारण ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा है। मामले की जांच कर लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153