Indian News : रायपुर | संतोष कुमार सिंह सादे कपड़ों में ढाबे पर पहुंचे। उन्होंने पीने के लिए शराब ऑर्डर कर दी। जैसे ही ढाबे में काम करने वाला लड़का उनके लिए शराब लेकर आया और परोसने लगा, वैसे ही पुलिस ने छापा मार दिया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दरअसल, लंबे समय से ढाबों में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी। इस पर SSP जांच करने खुद निकल पड़े। शराब सामने आते ही टीम को सिग्नल दिया और ASP लखन पटले, CSP मणि शंकर चंद्रा पुलिस फोर्स के साथ अंदर घुस गए।ऐसा न सिर्फ ढाबों, बल्कि कैफे और अन्य जगह भी कार्रवाई की गई। किचन से लेकर गोदाम तक पुलिस ने छानबीन की तो शराब की बोतलें बरामद हुईं। उन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Read more>>>>>Stock Market Update : Sensex में 350 अंक से ज्यादा की गिरावट….|
एरिया-36 और द बर्न हाउस नाम के रेस्टोरेंट ओर कैफे है। पुलिस को लंबे समय से यहां से शिकायतें आ रही थी कि यहां अवैध तरीके से शराब और हुक्का पिलाया जाता है। इस बात को कन्फर्म करने के लिए SSP खुद यहां पहुंचकर होटल मैनेजर और स्टाफ को रंगे हाथ पकड़ा।पुलिस ने एरिया-36 के मैनेजर कामता कश्यप को अवैध शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। द बर्न हाउस कैफे में आरोपी सूरत जटवार को शराब और हुक्का के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से 32 पौवा देसी शराब, 8 लीटर अंग्रेजी शराब, 13 लीटर बीयर, 1 किलो तंबाकू, तीन हुक्का पाइप, तीन हुक्का पॉट को जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक इन ढाबों और रेस्टोरेंट के मैनेजर के साथ-साथ मालिकों पर भी एक्शन लिया जाएगा। पुलिस ने फिलहाल 5 आरोपियों को आबकारी एक्ट में अरेस्ट किया है। वही 5 पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में एक्शन लिया गया है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153