Indian News : रायपुर । BJP प्रदेश भर में परिवर्तन यात्रा निकालकर सरकार के कमियों को गिनाकर घेरने का काम कर रही है | यात्रा को लेकर राजेश मूणत का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा की प्रदेश में कांग्रेस के नेता भ्रम फैला रहे हैं | कांग्रेस सरकार BJP के परिवर्तन यात्रा से घबराई हुई है |
आगे मूणत ने कहा, कांग्रेस परिवर्तन यात्रा के नकल की बात कह रही है | 2003 में बीजेपी विपक्ष में थी, चार कोनों से परिवर्तन यात्रा निकाली गई थी | PM मोदी का दौरा कल पहले से तय था, लेकिन कांग्रेस अपने ट्विटर अकाउंट से PM का दौरा निरस्त होने की झूठी जानकारी दी, उप मुख्यमंत्री TS सिंहदेव ने रायगढ़ में पीएम मोदी की तारीफ की और केंद्र सरकार से सहयोग मिलने की बात कही | सिंहदेव के इस बयान से तय है कि, 2024 में मोदी सरकार तय है. सरकार के खिलाफ जो आइना दिखा रहे है, उन्हें जनसंपर्क विभाग द्वारा दबाने की कोशिश की जाती है |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
