Indian News : मेरठ | मेरठ में STF ने फर्जी सर्टिफिकेट से डाक विभाग में नौकरी लगवाने वाली गैंग का खुलासा किया है। गैंग के 5 सदस्यों और 6 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। सभी 13 आरोपियों को अलीगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया है। अलीगढ़ डाक अधीक्षक की मिलीभगत सामने आई है।

आरोपी प्रति अभ्यर्थि से भर्ती करवाने के नाम पर 4 लाख रुपए लेते थे, एक लाख रुपए डाक अधीक्षक को डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए देते थे। कुछ जगह सेटिंग नहीं बैठने पर इनके खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई। आरोपी डाक अधीक्षक अलीगढ़ संजय कुमार सिंह से सेटिंग करके ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी लगवा रहे थे।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




STF के SP बृजेश कुमार सिंह ने बताया- पूरे देश में 44 हजार 228 पदों पर और यूपी में 5 हजार पदों पर डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 15 जुलाई 2024 को इसका नोटिफिकेशन जारी हुआ। 23 अगस्त 2024 को मेरिट लिस्ट जारी हुई। 30 अगस्त से यूपी के अलग-अलग जिलों में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन हो रहा है। आरोपियों ने अब तक अलग-अलग जिलों में 20 अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफेकशन करवाए हैं।

Read more>>>>रामपुर में खाई में गिरकर व्यक्ति की मौत….| Himachal Pradesh

बृजेश कुमार सिंह ने बताया- गैंग को अमरोहा का साजिद और हापुड़ का साकिब ऑपरेट कर रहा था। साजिद अली फर्जी तरीके से कागजात तैयार करता था। वह उन्हें ऑनलाइन डाटा में चढ़वाता था।

साकिब कैंडिडेट लेकर आता था। इस पूरे घोटाले में मैनपुरी डाक अधीक्षक का ड्राइवर विकल यादव विभाग में सेटिंग कराता था। साजिद 2023 में डाक अधीक्षक रहे देवेंद्र कुमार वर्तमान में सीपीएम झांसी के पास आता-जाता था। उसी दौरान विकल से उसकी मुलाकात हुई थी। वर्तमान में विकल अलीगढ़ में नियुक्त डाक अधीक्षक संजय कुमार सिंह की गाड़ी चलाता है।

साजिद ने विकल को बताया कि ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की डेट आने वाली है। विकल ने साजिद से डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए एक लाख प्रति कैंडिडेट में बात तय की। विकल ने ये बात डाक अधीक्षक संजय कुमार सिंह को बताई तो वह डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन करने के लिए तैयार हो गए। इनमें से इन्होंने कुछ कैंडिडेट का प्रथम स्तर का वैरिफिकेशन करा दिया था और अब दूसरे स्तर के वैरिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है ।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page