Indian News : कोतवाली नगर के हड्डी गोदाम मोहल्ले में देर रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के परिवार और उसके पड़ोसी परिवार के बीच जमकर मारपीट-पथराव हुआ. विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता के घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता कर दी. इधर, दूसरे पक्ष ने भी परिवार की महिलाओं से अभद्रता, मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोगों को चोटें आईं हैं. देर रात घायलों का मेडिकल कराया गया. सूचना पर विद्यार्थी परिषद और भाजपा के कार्यकर्ता थाने पर जुट गए. मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की. देर शाम इस प्रकरण में एबीवीपी कार्यकर्ता की तहरीर पर आधा दर्जन से अधिक आरोपियों पर मुकदमा कर एक की गिरफ्तारी कर ली.
करन आर्य पुत्र सतीश चंद्र निवासी हड्डी गोदाम, कोतवाली डीएस कॉलेज से बीए तृतीय वर्ष का छात्र है. विद्यार्थी परिषद में खेल आयाम का प्रदेश संयोजक है. की रात करन आर्य अपने घर में था. करन की मां डॉली देवी का आरोप है कि पड़ोस का नामजद युवक विशाल शराब के नशे में घर के गाली गलौज कर रहा था. इसका बेटे करन ने विरोध किया. इसी बात पर उसने घर पर पथराव कर दिया. विशाल के साथ उसके परिवार के नामजद व कुछ अज्ञात 8 से 10 लोग हाथों में तमंचे लेकर घर के भीतर घुस आए और मारपीट की. महिलाओं से अभद्रता की गई. इधर, दूसरे पक्ष से विशाल ने आरोप लगाया कि विवाद स्कूटी खड़ी करने के दौरान सिर्फ टशनबाजी का है.
परिवार के लोगों को चोटें आईं हैं. उनके घर की महिलाओं से भी अभद्रता की गई और लूटपाट भी हुई. इधर, सूचना पर पुलिस पहुंची. विवाद को शांत कराया. घटना में घायल दोनों पक्षों के करीब 10 लोगों को मेडिकल परीक्षण को भेजा. मामले में देर रात को दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई. करन पक्ष की तहरीर पर विशाल सहित अन्य के खिलाफ एकराय होकर मारपीट, अभद्रता, धमकी, जानलेवा हमला, महिलाओं से अभद्रता का मुकदमा दर्ज हुआ. दूसरे पक्ष की तहरीर पर जांच जारी है. इधर, विवाद की सूचना पर भाजपा के महानगर महामंत्री प्रतीक राज चौहान, युवा नेता विनय वार्ष्णेय, मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा, यश गोयल, प्रत्यक्ष पंडित, एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री सीटू चौधरी, प्रांतीय एग्री विजन प्रमुख जय यादव, पूर्व विभाग संयोजक तनिष्क ठाकुर आदि थाने पर पहुंचे.