Indian News : बलरामपुर | विधानसभा निर्वाचन के दौरान शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमीजियुस एक्का के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है।

Loading poll ...

सूचना पर थाना बलरामपुर के ग्राम तातापानी में अवैध रूप से लावारिस हालात में रखे गये 50 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब एवं 150 किलोग्राम महुआ लाहन तथा ग्राम जतरो में 80 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब एवं 130 किलोग्राम महुआ लाहन कुल 130 बल्क लीटर महुआ शराब तथा 280 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत् अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

जिला आबकारी अधिकारी सुनील कुमार सूर्यवंशी ने बताया है की विधानसभा निर्वाचन के दौरान अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, परिवहन तथा सार्वजनिक जगहों पर मदिरापान और राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों के किनारे संचालित होटल, ढ़ाबा में शराब रखने, पीने एवं पीलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

You cannot copy content of this page