Indian News : राजस्थान | कल से शुरू हुई पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल आज भी जारी रहेगी । इस समय पेट्रोल पंप बंद रहने से लोग परेशान हैं क्योंकि पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल की हुई है जो आज भी जारी रहने वाली है। पंप संचालकों ने चेतावनी दी है कि अगर गहलोत सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो 15 तारीख से अनिश्चितकाल के लिए पेट्रोल पंप बंद कर देंगे । आज भी सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया गया है । पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोलियम पदार्थों पर ज्यादा वैट लिए जाने के चलते पेट्रोल पंप मालिकों ने दो दिन बंद रखा है। .

डीलर्स का कहना है कि अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । तेल पर सियासी खेलपूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान में बिक रहा है। पड़ोसी राज्यों की तुलना में यहां पेट्रोलियम पदार्थों पर सबसे ज्यादा वैट लिया जाता है | जिससे नाराज पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल कर दी है। सवाल है आखिर राजस्थान में ही सबसे महंगा पेट्रोल क्यों मिल रहा है । जब ये सवाल सूबे के मुखिया अशोक गहलोत से पूछा गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल पर अप्रत्याशित टैक्स लगाना अत्यंत गंभीर विषय है, इससे आम जनता प्रभावित हो रही है। ऐसे में केंद्र सरकार को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतें घटाने पर विचार करना चाहिए।

राजस्थान में क्यों सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल :-

राजस्थान उन राज्यों में शामिल है जहां पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स लिया जा रहा है।

दूसरी तरफ हरियाणा में पेट्रोल पर 18.20 फीसदी और डीजल पर 16 फीसदी वैट वसूला जाता है।

पंजाब में पेट्रोल पर 13.77 फीसदी और डीजल पर 09.92 फीसदी वैट है।

उत्तर प्रदेश में  पेट्रोल पर 19.36 फीसदी और डीजल पर 17.08 फीसदी वैट है।

तो राजधानी दिल्ली में पेट्रोल पर 19.40 फीसदी और डीजल पर 16.75 फीसदी वैट है।

जबकि गुजरात में पेट्रोल पर 13.70 फीसदी और डीजल पर 14.90 फीसदी वैट लिया जाता है।

राजस्थान के पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की दरें काफी कम हैं। पेट्रोल जहां 16 रुपये तक तो डीजल 11 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। CM गहलोत का कहना है कि पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें राजस्थान से ज्यादा है और वहां पर सरकार क्यों कुछ नहीं करती है। महाराष्ट्र से अगर तुलना करें तो पेट्रोल की कीमतें यहां लगभग राजस्थान के बराबर हैं। लेकिन राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में इसके मुकाबले 2 से 3 रुपये महंगा पेट्रोल है । मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 29 प्रतिशत और डीजल पर 19 प्रतिशत वैट है ।

Read More <<<< विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा द्वारा धरना किया गया |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page