Indian News : बदनावर में सुबह 4.30 बजे पेटलावद रोड पर एक यात्री बस पलट गई। इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद से उज्जैन होकर इंदौर जा रही बस हादसे का शिकार हुई है। ये हादसा आनंदश्री पेट्रोल पंप के पास हुआ। अधिकांश यात्री महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीवीर ट्रेवल्स की यात्री बस यात्रियों को टॉयलेट के लिए रुकी थी। इस दौरान कई यात्री उतर गए। तभी बस अचानक रिवर्स हुई और पीछे जाते हुए सड़क की साइड में खाई में उतरकर पलट गई। हादसा होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई यात्री गाड़ी में सोए हुए थे, उन्हें भी चोट आई है।

सूचना मिलते ही तत्काल 108 एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस, डायल हंड्रेड मौके पर पहुंचे। घायलों को गाड़ी में से निकालकर सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। टीआई दिनेश सिंह चौहान ने भी पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर आवागमन रुकवाया और घायलों को निकलवाने में मदद की।




हादसे में महिला सजना बाई का हाथ बस में फंस गया। उसे क्रेन बुलवाकर करीब 1 घंटे बाद निकाला जा सका। हालांकि उसे मामूली चोट आई। बस में करीब 40 सवारी थी और लगेज से पूरी बस भरी हुई थी। घायलों के नाम सजनाबाई रतनलाल जाट, रतनलाल पन्नालाल, खुशी रतनलाल निवासी अहमदाबाद, जितेंद्र यादव, मनीषा जितेंद्र, ख्यातिश जितेंद्र (8) निवासी हिम्मतनगर, सावन कमलेश (7) निवासी कटारिया अहमदाबाद, भैयाजी पिता मुबारिक, अमरसिंह पिता दुरजन अहिरवार जालौर, प्रकाश पिता सजनलाल जाट, अरुण पिता संतोष शाजापुर, इंगित पिता सुरेश अहमदाबाद, सुनील गोपाल सिंह राजपूत अहमदाबाद, राघवेंद्र सिंह पिता भारत सिंह रायसेन और कुशाल सिंह पिता लीमजी राजपूत अहमदाबाद बताए गए हैं।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page