Indian News : नई दिल्ली | सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के खिलाफ अवमानना केस बंद कर दिया है । योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की माफी को स्वीकारते हुए कोर्ट ने उन्हें सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करने पर सख्त सजा दी जाएगी ।
सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला समाप्त कर दिया है । रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने बिना शर्त माफी मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया । यह मामला इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की याचिका पर आधारित था, जिसमें पतंजलि द्वारा एलोपैथी और कोविड वैक्सीनेशन के खिलाफ भ्रामक विज्ञापनों का आरोप लगाया गया था ।