Indian news : रायपुर | छत्तीसगढ़ की हाउसिंग सोसाइटियों में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए इन्हें सोलर ऊर्जा से रोशन करने की तैयारी चल रही है। इसके माध्यम से देश में पहली बार आवासीय कॉलोनियों को नेट जीरो करने की प्लानिंग हैं। केंद्र सरकार ने सोलर ऊर्जा के माध्यम से 2030 तक देश में 500 बिलियन वाट बिजली उत्पादन करने का टारगेट रखा है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

क्रेडा ने इसके लिए आवासीय कॉलोनियों का सर्वे भी शुरू कर दिया है। सोसाइटियों में सौर ऊर्जा की महत्ता एवं ग्रिड कनेक्टेड सौर संयंत्र लगाने के लिए रेस्को और कैपेक्स जैसी दो योजनाएं लांच की जा रही है। इनमें से कैपेक्स मॉडल के अंतर्गत सोसाइटियों को इसका पूरा खर्च वहन करना होगा जबकि रेस्को के तहत वेंडर पूरा सिस्टम लगाएगा और कॉलोनी के लोग न्यूनतम ​कीमत पर ​उससे बिजली खरीदेंगे।




Read more>>>>>>छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव से पहले Congress में एक बार फिर होगा बड़ा बदलाव….

ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने तथा पाल्युशन फ्री सोसाइटी बनाने में इससे काफी मदद मिल सकती है साथ ही इससे बिजली का बिल काफी कम आएगा और पैसों की बचत भी होगी। कैपेक्स शेयरिंग मॉडल के अंतर्गत सोलर पावर प्लांट लगाने में होने वाले खर्च आवासीय सोसाइटी एवं रेस्को द्वारा आपसी सहमति से किया जाता है। वर्चुअल नेट मेट​रिंग के तहत् एक से अधिक बिजली उपभोक्ताओं द्वारा एक सौर संयंत्र लगाया जाएगा।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page