Indian News : जोधपुर | जोधपुर के प्रताप नगर इलाके में बीती रात बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया । घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई । आक्रोशित लोग थाने पहुंचे और बदमाशों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की ।
घटना प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र के मोहल्ले की है, जहाँ आधी रात को बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया । बदमाशों ने कार, बाइक और स्कूटी को नुकसान पहुंचाया, जिससे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया । मोहल्ले के लोग शोर-शराबे से जाग गए और बदमाशों के भागने पर मजबूर हो गए । जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली, प्रताप नगर एसीपी अनील कुमार और RAC का जाप्ता मौके पर पहुंचा । इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश में भूतेश्वर महादेव की पहाड़ियों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया ।