Indian News : बहराइच | उत्तर प्रदेश के बहराइच में पिछले 45 दिनों से आदमखोर भेड़ियों का आतंक जारी है। हजारों लोग डर के साए में जी रहे हैं, और रात होते ही अपने घरों में कैद हो जाते हैं। अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
बहराइच के कई गांवों में आदमखोर भेड़ियों ने खौफ का माहौल बना दिया है । इन भेड़ियों ने 8 बच्चों समेत 9 लोगों को अपना शिकार बनाया है । स्थानीय लोग रात में जागने और अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए मजबूर हैं । प्रशासन ने भेड़ियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है । इसी बीच, एक नया ड्रोन वीडियो सामने आया है जिसमें इन आदमखोर भेड़ियों की गतिविधियों को कैद किया गया है ।
@indiannewsmpcg