Indian News : पेशावर | पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने एक तेल एवं गैस कंपनी पर हमला किया, जिससे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हमला दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से सटे इस्माइल खान जिले में स्थित ‘अल्हाज ऑयल एंड गैस कंपनी’ पर हुआ।
पुलिस की टुकड़ियां मौके पर पहुंच गईं तथा हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। पुलिस के मुताबिक, घायलों को जिले के संयुक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हमला प्रांत के तिराह इलाके में आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी के दौरान पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी और तीन सैनिकों के मारे जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
