Indian News : बालोद। गैरेज में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है | मो. रुस्तम वारसी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि, इसके टीपी नगर स्थित रुस्तम ऑटो गैरेज मे रात्रि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुकान अंदर घुसकर मरम्मत हेतु आए वाहनों के तांबे के पार्ट्स, पाइप एवं कॉपर वायर कीमती ₹20000 को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी CSEB थाना सिविल लाइन रामपुर जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 440/2023 धारा 457,380 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Loading poll ...

मामले की कायमी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। शहर में हो रहे आए दिन चोरी के मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उदय किरण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिविल लाइन कोरबा निरीक्षक मृत्युंजय पांडे तथा चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवीन पटेल को सख्त एवं त्वरित कार्यवाही का निर्देश प्राप्त हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के परिपालन में चौकी प्रभारी CSEB उपनिरीक्षक नवीन पटेल द्वारा अपने मातहत स्टाफ प्रधान आरक्षक दिलीप झा आरक्षक गोपी दिव्य,पुरुषोत्तम मुखर्जी के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना की रिपोर्ट करने के महज 06 घंटे के भीतर मामले के आरोपी अमित उर्फ राजा तिवारी पिता सुभाष तिवारी उम्र 27 साल निवासी कुआं भट्टा चौकी मानिकपुर जिला कोरबा को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा जुर्म घटित करना स्वीकार किया है।

Read More >>>> Rashifal सुप्रसिद्ध ज्योतिषी Indian News में आचार्य राजेंद्र त्रिवेदी शास्री जी से जानिए अपना राशिफल

You cannot copy content of this page