Indian News : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण के लिए वोटिंग हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है । इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के दौरे पर है। उन्होंने यहां एक आमसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित सीएम भूपेश बघेल पर जमकर आरोपो की बारिश की। साथ ही इस विधानसभा चुनाव के लिए जनता का समर्थन भी मांगा।
पीएम मोदी ने कहा कि पैसा देने वाला खुद टीवी पर खुलकर कह रहा है और आपको क्या सबूत चाहिए। ऐसे लगे आरोपो के बाद एक दिन भी सीएम की सीट पर नहीं रहना चाहिए। आरोपों में घिरे सीएम को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस भ्रष्टाचार के चलते उनके अपने ही नेताओं ने उनसे दूरी बना ली है। आपके बच्चों के साथ खेल खेला गया है। कांग्रेस को अपकी कोई परवाह नहीं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के आखिर में कहा कि मैं यहां चुनाव प्रचार करने नहीं आया हूं। मुझे विश्वास है कि यहां बीजेपी की सरकार आएगी और बीजेपी का सीएम मुख्यमंत्र पद की शपथ लेंगे उस मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण देने के लिए आया हूं। 3 दिसंबर को आप सभी शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए आमंत्रित है।
Read More >>>> प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चित्रकाेट में किया मतदान |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
