Indian News : इंदौर | इंदौर में पिछले तीन दिनों से मौसम में खासी ठंडक घुली है। अभी हवा की रफ्तार 6 किमी प्रति घंटा होने से मौसम में ठंडकपन है। पिछले तीन दिनों से रात का तापमान 16 डिग्री से नीचे है जबकि दिन का पारा भी तीन दिनों से 30 डिग्री है। मौसम वैज्ञानिकों ने नवम्बर के आखिरी हफ्ते में ठण्ड के तेवर और तेज होने के आसार जताए हैं।
इस माह 13 नवम्बर से मौसम में ठण्डापन शुरू हुआ जो अभी भी बना हुआ है। बुधवार को दिन का तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि रात का तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा। अभी दो दिन से 6 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चल रही है जिससे मौसम में ठण्डक घुली हुई है। गुरुवार अलसुबह भी मौसम ठण्डा था तथा दृश्यता 3 हजार मीटर तक थी। धूप खिलने के बाद ठण्ड कुछ कम जरूर हुई है लेकिन दिन के तापमान में पहली की तुलना में गिरावट है।
>>> डिप्रेशन के चलते महिला ने किया सुसाइड | “>Read More >>>> डिप्रेशन के चलते महिला ने किया सुसाइड |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
