Indian News : इंदौर | इंदौर के विजयनगर क्षेत्र के गोल्डन गेट के समीप जनसेवा आटा चक्की पर एक युवती बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिर गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । यहां उसका उपचार चल रहा है। विजय नगर पुलिस से मिली प्रथमिक जानकारी के मुताबिक युवती का नाम नंदनी पिता विजय धनोतिया, निवासी नेहरू नगर है। वह यहां बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरी है। युवती बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान के शेड पर गिरी। बताया जा रहा है कि वह यहां अपने दोस्त दीपेश जैन, निवासी ललितपुर से मिलने आई थी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

लड़की एमबीए की पढ़ाई कर रही है। लड़का उसका सीनियर है। पुलिस ने दीपेश से बात की। उसका कहना है कि वह कमरे में था। नंदनी अच्छे से बात कर रही थी। कब छत पर चली गई पता नहीं चला । उसे भी नहीं पता कि वो गिरी है या कूदी है। वहीं लड़की ने पुलिस को दिए बयान में मोबाइल पर बात करते समय पैर फिसलने से गिरने की बात कही है। युवक ही उसे लोगों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचा। उसे वीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां आईसीयू में उसका उपचार चल रहा है। परिजन अस्पताल पहुंचे हैं।

Read More >>>> पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस….| Uttar Pradesh

You cannot copy content of this page