Indian News : नई दिल्ली | दिल्ली में यमुना नदी की सतह पर जहरीले झाग की परत ने प्रदूषण का गंभीर मुद्दा उजागर कर दिया है। यह जहरीली झाग नदी की हालत पर सवाल खड़े कर रही है, जिससे स्थानीय लोगों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है।दिल्ली में यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत ने प्रदूषण की चिंताओं को बढ़ा दिया है।
इस झाग के बनने का कारण उद्योगों से निकलने वाले केमिकल और सीवेज का नदी में अनियंत्रित प्रवाह माना जा रहा है। जहरीली झाग से हवा में भी हानिकारक तत्व फैल रहे हैं, जो लोगों की सेहत पर गंभीर असर डाल सकते हैं। प्रशासन ने इस स्थिति को देखते हुए पानी की सफाई को लेकर कदम उठाने की बात कही है।