रायपुर। CG Crime राजधानी के मंदिरहसौद पुलिस ने 3 साल पूर्व हुए क्रिकेट स्टेडियम के गार्ड की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपियों ने अवैध संबंध के चलते गार्ड की हत्या की थी।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 29 सितंबर 2019 को चमन जांगड़े ने थाना में सूचना दिया था कि उसका छोटा भाई देवेश जांगड़े बिना किसी को बताये कहीं चले गया है, जो अभी तक घर वापस नहीं आया है। जिस पर पुलिस ने गुम इंसान का अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान 30 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम परसदा स्थित पनखटिया तालाब के मेढ़ के किनारे उसके छोटे भाई देवेश जांगड़े का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीएम रिपोर्ट में पुलिस को जानाकारी मिली कि मृतक की मृत्यु किसी ठोस एवं भोथले वस्तु से शरीर के विभिन्न जगहों पर वार करने से एवं गला दबाने से हुई है। जिससे पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना के पूर्व अंतिम बार मृतक देवेश जांगड़े को गांव के ही उसके साथी अमन जांगड़े 22 वर्ष, चंदशेखर जांगड़े 36 वर्ष एवं कमलेश जांगड़े 32 वर्ष के साथ ग्राम परसदा के पनखटिया तालाब में मछली पकड़ने की जानकारी प्राप्त हुई।जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम परसदा निवासी अमन जांगड़े को पकड़कर पूछताछ किया गया। जिससे उसने बताया कि मृतक देवेश जांगड़े परसदा क्रिकेट स्टेडियम में गार्ड के रूप में काम करता था तथा मृतक का गांव के ही चंदशेखर जांगड़े की पत्नी के साथ अवैध संबंध का शंका था एवं एक अन्य आरोपी के बहन के साथ संबंधों की भी चर्चा गांव में हो रही थी। इसी बीच चंदशेखर जांगड़े ने अमन जांगड़े एवं कमलेश को देवेश जांगड़े को जान से मारकर रास्ते से हटाने की बात कहा व सबने मिलकर देवेश जांगड़े की हत्या की योजना बनाई।
इस तरह दी वारदात को अंजाम
योजना के अनुसार चंद्रशेखर जांगड़े एवं अमन जांगड़ेे मृतक देवेश जांगड़े को पहले लाखौली शराब दुकान ले जाकर उसको शराब पिलाये, उसके बाद तीनों मृतक देवेश जांगड़े के मोटर सायकिल में बैठकर ग्राम परसदा स्थित पटखनिया तालाब गये। जहां कमलेश पूर्व से मौजूद था वहां उन्होने अपना शर्ट व मोबाईल उतार कर चंद्रशेखर के ईशारे पर अमन व कमलेश मृतक देवेश को लेकर तालाब के दूसरी ओर गये। जहां वे बिजली के तार से तालाब के पानी में करंट फैलाकर मछली पकड़ने लगे।
इसी बीच मौका पाकर सुनियोजित तरीके से अमन जांगड़े एवं कमलेश ने मारपीट कर धक्का देकर नीचे गिरा दिया व मछली पकड़ने वाले बिजली के तार से मृतक देवेश जांगड़े का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी तथा अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से मृतक के शव को तालाब के किनारे छिंद पेड़ के ठूठ व झाड़ियों में छिपा दिये। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सघन पतासाजी कर घटना में संलिप्त अन्य 2 आरोपी चंद्रशेखर जांगड़े एवं कमलेश निवासी ग्राम परसदा को भी पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिजली का तार जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।