Indian News : रायपुर। रायपुर के अभनपुर विधानसभा से भाजपा ने जीत दर्ज की है | बीजेपी प्रत्याशी बेंद्री के सरपंच इंद्रकुमार साहू ने मौजूदा विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धनेंद्र साहू को 15553 वोटों से हराया है | जीत के बाद इंद्रकुमार साहू ने कहा, अभनपुर की जनता ने मुझे सरपंच से विधानसभा की दहलीज तक पहुंचाया | उन्होंने पीएम मोदी की गारंटी पर जनता का आशीर्वाद मिलने की बात कही |

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

बता दें कि अभनपुर नया रायपुर का हिस्सा है | अभनपुर में साहू समाज का काफी दबदबा रहा है और यही कारण है कि कांग्रेस और बीजेपी अपनी तरफ से यहां साहू उम्मीदवारों को ही मौका दिया था | इस विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू और बीजेपी के इंद्रकुमार साहू के बीच था | अभनपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 13 हजार 936 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 106315 है | वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 107621 है | 2023 में 83.44 प्रतिशत मतदान हुआ है |

Read More >>>> बीजेपी कार्यालय पहुंचने पर OP Choudhary का हुआ भव्य स्वागत | Chhattisgarh




2008 के चुनावों में करीब 2 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से बीजेपी के चंद्रशेखर साहू ने जीत हासिल की थी | 2013 में कांग्रेस के धनेंद्र साहू ने अभनपुर सीट पर 67926 वोटों के साथ फिर जीत हासिल की थी | 2018 में अभनपुर से कांग्रेस के धनेंद्र साहू ने भाजपा प्रत्याशाी चंद्रशेखर साहू को 23471 वोट से हराया था |

Read More >>>> रेल यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी, रेलवे ने किया 8 ट्रेनों को रद्द | Chhattisgarh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page