Indian News : बिलासपुर। वर्चुअल करेंसी में निवेश कर करोड़ों रुपए मुनाफे का लालच देकर जिला पंचायत के कर्मचारी से पिछले 5 साल के भीतर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली गई।शिकायत मिलने पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया | हेमू नगर के गोपेश्वर साहू ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाली कंपनी का अधिकारी बताकर राजेंद्र बंजारे नाम के आरोपी ने शहर के एक होटल में उसे बुलाया। उसने खुद को दुर्ग निवासी बताया और कहा कि क्रिप्टोकरंसी में निवेश करने से तीन गुना फायदा एक साल के भीतर हो जाएगा।
Read More : LIVE – New Delhi : संसद के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन : Parliament Session.
झांसे में आकर गोपेश्वर साहू ने उसे 10 लाख 50 हजार रुपए किस्तों में दिए। कुछ माह पहले पैसों की जरूरत पड़ने पर प्रार्थी ने निवेश किए हुए पैसे और उसके रिटर्न को वापस मांगा। तब आरोपी राजेंद्र बंजारे उसे घुमाने लगा और बाद में फोन उठाना ही बंद कर दिया। शिकायत में प्रार्थी ने कुछ और लोगों के नाम बताए जो उससे इसी तरह ठगी के शिकार हुए हैं। अपराध दर्ज कर तोरवा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।