Indian News : ग्वालियर | ग्वालियर में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है। जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। एक युवक पुरानी छावनी थाना परिसर में गाड़ी में बैठकर राइफल के साथ शराब पीते हुए नजर आ रहा है। जब इसकी सूचना पुलिस अधिकारी के पास गई तो उन्होंने इसकी जांच कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

Loading poll ...

दरअसल मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है जहां पुलिस शराब माफिया गुंडे बदमाशों पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह अलर्ट है लेकिन इसी दौरान एक युवक पुरानी छावनी थाना परिसर में अपनी गाड़ी लगाकर थाने के दरवाजे के सामने बंदूक के साथ शराब पीते नजर आ रहा है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचना मिलते ही उन्होने संबंधित पुरानी छावनी थाना पुलिस के प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाश युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

You cannot copy content of this page