Indian News : रायपुर | राजधानी के बीच जयराम कॉम्प्लेक्स के ज्वेलरी शॉप में सात लाख की चोरी की गई। शंकर नगर निवासी भावेश जैन (43) की जयराम कॉम्प्लेक्स में पद्मावती ज्वेलर्स के नाम से शॉप है । दरअसल, गुरूवार रात करीब नौ बजे शॉप बंद कर वह घर गया था ।
और फिर शुक्रवार धनतेरस की सुबह 11 बजे दुकान खोलने गया तो देखा कि विंडो एसी का ग्रिल टूटा हुआ था । अज्ञात चोर ने ग्रिल के रास्ते नीचे उतर कर गल्ले में रखे जेवर, इमिटेशन ज्वेलरी नगदी कुल पांच लाख और एक मोबाइल फोन ले भागे । जिसके बाद भावेश ने देर शाम मौदहापारा में धारी 457, 380 के तहत नकबजनी की रिपोर्ट दर्ज कराई ।
Read More>>>CM Baghel अपने निर्वाचन क्षेत्र पाटन में करेंगे जनसभा
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
