Indian News : दुर्ग । कोतवाली थाना अंतर्गत बघेरा में राजस्व निरीक्षक मूलचंद सोनबोइर के घर में जेवरात की चोरी हो गई । चोर साढ़े चार तोले के सोने के गहने और 30 तोले के चांदी के आभूषण ले भागा ।
घटना 13 से 15 नवंबर के बीच की बताई गई है । पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर बघेरा सोनबोइर नजूल विभाग में राजस्व निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। 13 नवंबर की शाम दीपावली मनाने वे गंधरी जिला बालोद चले गए थे ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
