Indian News : भिलाई | दुर्ग सांसद विजय बघेल के खेतों में लगे सबमर्सिबल पंप और केबल तार चोरी हो गए हैं। सांसद के खेतों की देखभाल करने वाले कृष्णा नाम के युवक ने पुरानी भिलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। देखरेख करने वाले कृष्णा ने बताया कि वो दुर्ग सांसद विजय बघेल के ग्राम उरला खार स्थित खेतों की रखवाली करता है। बीते 27 अक्टूबर को रोज की तरह वो खेतों की देख रेख के लिए गया था। इसके बाद खेत में बने कमरे में ताला लगाकर अपने घर रिसाली चला गया था। कृष्णा ने बताया कि जब वो फिर से खेत पहुंचा तो देखा कि खेत में बने कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो कमरे के अंदर से सबमर्सिबल मोटर, केबल वायर 500 मीटर 2.5 एमएम और खेत में लगे दो सबमर्सिबल मोटर का केबल वायर करीबन 35 फीट 2.5 एमएम चोरी हो गया था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

चोरी हुए सामान की कुल कीमत लगभग 50 हजार से अधिक की रही होगी। उसने बताया कि उसने आस पास काफी पता तलाश किया। उसके बाद जब कहीं कुछ नहीं मिला तो वो पुरानी भिलाई थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा है। पुरानी भिलाई पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पाटन, कुम्हारी और भिलाई तीन के ग्रामीण इलाकों में खेतों से बोर पंप और तार चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने कई मामलों में आरोपियों को पकड़ा भी है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

Read More >>>> छत्तीसगढ़ और झारखंड में शराब घोटाला मामले में ED की टीम ने की छापेमारी….

You cannot copy content of this page