गरियाबंद पानी फिल्टर के समीप तीन दिनों से जमे तेंदुआ ,लोगो मे भय का माहौल
Indian News : गरियाबंद ।नगर में संचालित पानी फिल्टर प्लांट के समीप पहाड़ के ऊपर एक तेंदुआ और दो शावक पिछले तीन दिनों से जमे हुए हैब, इससे उस क्षेत्र में रहने वाले लोगो के बीच भय का माहौल बना हुआ है। ज्ञात हो कि नगर का पानी फिल्टर जो कि शहर के बीच मे संचालित है ,वही आसपास लोगो का रहवासी क्षेत्र है उसी के समीप पहाड़ के ऊपर तेन्दुआ को देख लोगो मे भय बना हुआ है। गौरतलब है कि पिछले दो महीने से तेन्दुआ नगर के समीप पहुच कर लोगो के मन मे भय बना रखा है ,हालांकि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार तेन्दुआ की
सूचना मिलते ही मौके पर पहुच कर लोगो की सुरक्षा में लगे हुए है ।लेकिन जंगली जानवर होने के चलते कब किस ब्यक्ति का शिकार कर दे कुछ कहा नही जा सकता । इस सब बातों को लेकर वन विभाग की चिंता लाजिमी है। इसी तरह शुक्रवार के शाम शाम 6 बजे दो ब्यक्ति पानी फिल्टर के समीप पहाड़ी के तरफ टहलने के लिए गए हुए थे तभी उनकी नजर पहाड़ पर पड़ी वहां एक तेंदुआ शावक बैठा हुआ था । उसे देख दोनो लोग भाग खड़े हुए और सड़क में पहुचकर इस बात की जानकारी अन्य लोगो के साथ वन विभाग को दिए ।इस जानकारी के साथ लोगो की भीड़ उस स्थान में लग गई। वही गरियाबंद वन विभाग के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी लोकेश चौहान अपने सहयोगी देवेंद्र तिवारी और अन्य स्टाप के साथ पुलिस टीम लोगो की सुरक्षा को लेकर मौके पर पहुच गई ।जानकारी के अनुसार उक्त तेंदुआ वही है जो मंगलवार की उसी स्थान पर देखा गया है ,वहां पर एक शावक और मादा तेंदुआ और है। लोकेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शावक होने के कारण मादा तेंदुआ शावको की सुरक्षा को लेकर काफी खतरनाक है। इस बात को लेकर उन्होंने वार्ड वासियो को रात में पाहड़ की ओर न जाने की अपील किये है।