Indian News : रायपुर । प्रदेश में लगातार ही मौसम का मिजाज बदल रहा है । मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले 48 घंटों में तापमान में गिरावट होगी । वहीं प्रदेश के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना जताई गई है ।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी में मौसम साफ रहेगा, वहीं यहां पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने की संभावना है । प्रदेश में लगातार आ रही उत्तरी हवाओं के कारण सर्द हवाएं चल रही हैं ।

Loading poll ...

विभिन्न जिलों में तापमान में भी लगातार ही गिरावट हो रही है। प्रदेश में सुबह और शाम को धुंध भी छा रही है । बीते सोमवार को ही प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा भी दर्ज की गई । आपको बता दे, इस दौरान नारायणपुर जिले में 3 सेंटीमीटर बारिश हुई है |

You cannot copy content of this page