Indian News : बुधनी। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी। बुधनी के जैत में मतदान करने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर के सवाल पर सीएम शिवराज ने कहा कि कहीं काटें की टक्कर नहीं चुनाव एक तरफा है भाजपा की महाविजय तय है।
महिलाओं वोटरों की मतदान केंद्र पर भीड़ के सवाल पर सीएम ने कहा कि भैया को बहनों का आशीर्वाद मिल रहा है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के बीजेपी पर धनबल के प्रयोग के आरोप पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस गुंडागर्दी शराब का उपयोग कर रही है, हमारे प्रत्याशियों पर भी हमले हो रहे है। कमलनाथ जी हार की भूमिका बना रहे है। इस दौरान कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल ओल्ड हो चुका है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
