Indian News : आगरा | आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में शादी समारोह में कथित रूप से गुलाब जामुन को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गयी जिसमें एक महिला समेत छह लोग घायल हो गए । पुलिस ने यह जानकारी दी। थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि शमसाबाद कस्बे के नौगांव रोड स्थित संतोषी माता के मंदिर के पास एक शादी समारोह में दावत चल रही थी, उसी दौरान गुलाब जामुन खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जो संघर्ष में बदल गया।
शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा है । शर्मा ने बताया कि दावत में आगंतुक गौरीशंकर शर्मा पक्ष की ओर से दावत देने वाले पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Read More >>>> अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है….
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
