Indian News : मुरैना | मुरैना के इस्लामपुरा में एक मकान में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि मकान भरभराकर गिर गया। आसपास के मकान भी चपेट में आ गए। मलबे में कई लोग दब गए। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है । रेस्क्यू टीम ने मलबे से एक महिला को बाहर निकाला। वहीं अभी भी तीन बच्चों समेत 4 लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू के चलते पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। जिस घर में ये धमाका हुआ वह निरंजन राठौड़ का है। पहले पटाखे बनाते समय विस्फोट की जानकारी सामने आई थी। बाद में पुलिस ने बताया कि घर के अंदर रखे सिलेंडर में विस्फोट हुआ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पुलिस का कहना है कि मकान में पटाखे भी रखे थे। सिलेंडर से पटाखे में आग लगी और पूरा मकान गिर गया। इस विस्फोट से आगे-पीछे के दो-तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है। लोगों ने बताया कि मकान में टेंट के सामान के साथ पटाखे रखे थे। वहीं रसोई गैस के सिलेंडर भी रखे थे। मुरैना एसपी समीर सौरभ ने कहा कि सिलेंडर ब्लास्ट की सूचना मिली थी। एक घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। साथ ही दो-तीन मकानों को भी नुकसान हुआ है। एक महिला को इसमें से निकाल लिया है। विस्फोट किन कारणों से हुआ है, इसकी जांच चल रही है। शाम तक पूरा मामला क्लियर हो जाएगा। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू चल रहा है।

Read More >>>> Bijnor : आवारा कुत्तों का आतंक, स्थानीय लोग हुए परेशान

You cannot copy content of this page