Indian News

अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार अपने समय की हिट फिल्म थी. इस फिल्म में उनके बचपन का रोल किया था अलंकार जोशी ने. वहीं फिल्म अंदाज़ में वह हेमा मालिनी के बेटे के रोल में थे.अपनी बेहतरीन एक्टिंग के कारण वह फैंस ही नहीं फिल्म मेकर्स की भी पसंद बन गए थे.

नई दिल्ली : 




अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) की फिल्म दीवार अपने समय की हिट फिल्म थी. इस फिल्म में उनके बचपन का रोल किया था अलंकार जोशी ने. फिल्म में उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की थी और फैंस ही नहीं फिल्म मेकर्स की भी पसंद बन गए थे. फिल्म अंदाज़ में वह हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ नजर आए थे, इसमें वह हेमा मालिनी के बेटे के रोल में दिखे. 70 के दशक में आई इस फिल्म के बाद चाइल्ड एक्टर अलंकार सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए. इसके बाद वह ‘सीता और गीता’, ‘शोले’, ‘धड़कन’ और ‘ड्रीमगर्ल’ जैसी कई हिट फिल्मों में दिखे. 

90 के दशक तक अलंकार एक्टिव रहे और वह कई बड़े बैनर की फिल्मों में नजर आए. हालांकि बाद में उन्हें फिल्में मिलनी कम होने लगी. ऐसे में उन्होंने फिल्मों को अलविदा कह दिया और आईटी सेक्टर में करियर बनाया. अलंकार जोशी अब कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया पर राज कर रहे हैं और उनका कारोबार दुनिया भर में फैला है. वह अमेरिका शिफ्ट हो गए और अब वहीं परिवार के साथ रहते हैं. 

बता दें कि मुंबई में जन्में अलंकार जोशी, टीवी और फिल्म एक्ट्रेस पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) के भाई हैं. पल्लवी जोशी भी अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस हैं. वह फिल्मों में साइड रोल में अधिकतर देखी गईं और वह बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में ‘बदला’ और ‘आदमी सड़क का’ जैसी फिल्मों में काम किया. 1980 और 1990 के दशक में वह ‘रुक्मावती की हवेली’,’सूरज का सातवां घोड़ा’, ‘त्रिशग्नि’, ‘सौदागर’, ‘तहलका’ और ‘मुजरिम’ जैसी बड़ी फिल्मों में साइड रोल में दिखीं.

You cannot copy content of this page