Indian News : श्रुति शिवा यूट्यूब क्रिएटर हैं. उनके पति आईएएस अफसर हैं और उत्तर प्रदेश के मेरठ में तैनात हैं. श्रुति शिवा ने एक वीडियो में कहा कि वह यूट्यूब के जरिए, पति से अधिक कमाई करती हैं. उन्होंने आज तक से बातचीत में बताया कि क्यों उन्हें अपनी कमाई को सार्वजनिक करना पड़ा |
श्रुति शिवा ने 2 साल पहले ही अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. अब उनके यूट्यूब चैनल पर 2 लाख 10 हजार से ज्यादा सब्सक्राइर्स हैं. उन्होंने आज तक से बातचीत में कहा- मेरी कोशिश है कि अपने चैनल पर थोड़े से पोएटिक वीडियो डालूं और थोड़े से एस्थेटिक वीडियो डालूं |
श्रुति शिवा उत्तराखंड के कोटद्वार की रहनेवाली हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई देहरादून से हुई. श्रुति ने पब्लिक हेल्थ में मास्टर्स किया है. उन्होंने यह डिग्री अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा से हासिल की है. श्रुति के पिता बचपन में ही गुजर गए थे. उनकी मां ने उनकी परवरिश की. साल 2020 में IAS अभिषेक से उनकी शादी हुई. वह पति के साथ मेरठ में रहती हैं |