Indian News : रायपुर । भारतीय जनता पार्टी अपने शीर्ष नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मानने की तैयारी में है | इस अवसर पर रायपुर शहर जिला भाजपा द्वारा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन तय किया गया है.

Read More<<<स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत निगम के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित कर पखवाड़े की शुरूवात की गई

जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल ने मीडिया के माध्यम से कहा की नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता होने के साथ – साथ भारत के प्रधानमंत्री भी हैं और इस लिहाज से हमने उनके जन्मदिन को धूम-धाम से मानने का निर्णय किया है हमारे द्वारा रायपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरुवात सुबह 10 बजे से दतरेंगा से होगी | जहां किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा और समापन 2-5 बजे तक स्वास्थ्य शिविर शंकर नगर में किया जाएगा | वैसे तो भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेता का जन्मदिन मनाने के लिए उत्साहित है परंतु फिर भी मैं भाजपा के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों से इन सभी कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह करता हूं । भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर निम्मलिखित कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है ।




Loading poll ...

1) 10 बजे किसान सम्मान

समारोह, दत्रेंगा -किसान मोर्चा

2) 11 बजे मेकाहारा में फल

वितरण – बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ

3) 11 बजे विश्वकर्मा सम्मान

समारोह-पिछड़ा वर्ग, एकात्म परिसर

4) रक्त दान शिविर जयस्तंभ

चौक 11.30 बजे- युवा मोर्चा

5) 12 बजे वृद्धा आश्रम, तेलीबांधा दैनिक उपयोग की वस्तुएं का वितरण – महिला मोर्चा

6) 1 बजे कुष्ठ बस्ती मोवा फल वितरण – अल्पसंख्यक मोर्चा

7) 2 से 4 बजे स्वास्थ्य शिविर

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page