Indian News : नई दिल्ली | आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन है. इस अवसर पर उनको दुनिया भर से बधाइयां मिल रही हैं. ओडिशा के पुरी जिले में एक कलाकार ने पीएम को जन्मदिन की बधाई देते हुए रेत पर उनकी कलाकृति बनाई है. वहीं, ओडिशा के ही कटक के एक स्मोक आर्टिस्ट, दीपक बिस्वाल ने स्मोक आर्ट का प्रयोग कर पीएम मोदी का चित्र बनाया और उन्हें जन्मदिन की शुभकानाएं दीं. 

BJP भी उनके जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने को तैयार है. पार्टी आज से 2 अक्टूबर तक देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी और समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच बनाएगी.  रविवार को ‘विश्वकर्मा जयंती’ भी है और मोदी अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा’ की शुरुआत करेंगे, जिसका उद्देश्य कारीगरों, शिल्पकारों और पारंपरिक कौशल में लगे अन्य लोगों की मदद करना है.

Read More<<<आज PM Modi विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत करेंगे

मोदी का द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) के पहले चरण और दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित खंड का भी रविवार को उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का विस्तारित खंड द्वारका सेक्टर 21 स्टेशन को द्वारका सेक्टर 25 से जोड़ेगा.

बता दें कि ‘सेवा पखवाड़ा’ के दौरान, बीजेपी सदस्य कई गतिविधियों में शामिल होंगे, जिनमें सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के साथ लोगों तक पहुंच बनाना और रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर जैसी कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन भी शामिल है. इस अवधि के दौरान कार्यक्रमों का विवरण तैयार करने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के संगठनात्मक नेताओं के साथ बैठकें की हैं. 

Loading poll ...

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

You cannot copy content of this page