Indian News : लखनऊ | सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर कैबिनेट बैठक बुलाई है। इसमें 30 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलेगी। इसके बाद विधानसभा और विधान परिषद में अनुपूरक बजट पेश होगा। इसमें कुंभ मेला, बसों की खरीद, औद्योगिक परियोजनाओं और 50 साल से ज्यादा पुराने पुलों की जगह नए पुलों के लिए धनराशि की व्यवस्था शामिल है।
Read More>>>>शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार, SENSEX में 40 अंक की गिरावट | Share Market
सीएम ने 28 दिन पहले भी कैबिनेट बैठक की थी। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शामिल नहीं हुए थे। योगी और दोनों डिप्टी सीएम में खींचतान के बीच अब देखना है कि केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक आज कैबिनेट बैठक में पहुंचते हैं या नहीं।
विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ। विधानसभा में पहले दिन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के साथ शुरू हुई। बाढ़, बिजली कटौती, सूखा और कानून व्यवस्था पर सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा के वेल में आकर नाराजगी भी जाहिर की। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने इन मुद्दों पर चर्चा की मांग रखी। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने इससे इनकार कर दिया।
Read More>>>>शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार, SENSEX में 40 अंक की गिरावट | Share Market
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153