Indian News : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक हादसे में डेढ़ साल के मासूम की लिफ्ट की डक्ट में गिरने से मौत हो गई। बच्चा खेलते-खेलते डक्ट में जा गिरा, जहां पानी भरा हुआ था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
जानकारी के मुताबिक़ निपानिया के द एड्रेस टाउनशिप में विशाल पटेल और उनकी पत्नी , 6 साल के बड़े बेटे शिवा और डेढ़ साल के छोटे बेटे रियांश के साथ रहते है। विशाल चौकीदारी का काम करते है। बताया जा रहा है की विशाल शाम को एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए हुए थे और उनकी पत्नी घर में खाना बना रही थी और दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे।
Read More>>>इंदौर के खजराना में एसएफ के जवानों ने युवक-युवती को लूटा….
कुछ देर बाद बच्चे के पिता विशाल जब लौटे तो उन्हें रियांश दिखाई नहीं दिया, उन्होंने बड़े बेटे शिवा से पूछा तो उसने बताया की वे साथ खेल रहे थे, लेकिन रियांश कुछ दूर चला गया था। इसके बाद विशाल ने पड़ोसियों के साथ मिलकर बच्चे की खोजबीन शुरू की तो उन्हें रियांश लिफ्ट की डक्ट में पानी में डूबा हुआ नजर आया। बच्चे को सभी ने वहां से निकाला और हॉस्पिटल लेकर जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच जारी है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153